आपने गाय के गोबर फायदे के बारे में सुना ही होगा.. गाय के गोबर का उपयोग ईंधन के रूप में होना भी आपने सुना होगा, लेकिन आज हम आपसे जिस तकनीक के बारे में बात कर रहे है.. इस तकनीक का जो आविष्कार हुआ है ये आपको हैरान कर देगा. दरअसल, वैज्ञानिकों ने अब गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर बना दिया है.. ब्रिटिश कंपनी बेनामन ने बनाए इस ट्रैक्टर का नाम न्यू हॉलैंड टी7 रखा है.. खेती के काम के लिए ये ट्रैक्टर गेम चेंजर साबित हो सकता है.. ये ट्रैक्टर 270 हॉर्सपावर का है.. वैसे, खेती में गोबर की काफी आवश्यकता होती है.. जैविक खेती के लिए गोबर की बेहद अहम भूमिका होती है. अब गोबर से चलने वाले ट्रैक्टर के आने से खेती में गोबर की अहमियत और भी बढ़ जाएगी. ये जो गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर है. ये डीजल के चलने वाले ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
#Tractor
#CowDung
#NewHollandT-7